आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की कंप्यूटर सिस्टम को ON कैसे करें। बहुत सारे लोगो को यह पोस्ट देखकर लगेगा की यह किस विषय पर पोस्ट लिख दिया क्युकी यह तो बहुत ही आसान हैं। लेकिन ऐसे भी बहुत लोग है जो कंप्यूटर सिस्टम को ON करना नहीं जानते हैं और यह कोई शर्मिंदा होने की बात नहीं है। क्युकी हमने भी जब पहली बार कंप्यूटर चलने सिख रहे थे तोह हम में से बहुत सारे लोगो को कंप्यूटर चलने कंप्यूटर को ON करने में बहुत दिक्कत होता था। इसी दिक्कत को देखते हुए जो नए कंप्यूटर यूजर हैं उनको यह तख़लीफ़ नाह सहना पड़ें इसीके लिए हमने यह पोस्ट लिखा हैं।
ध्यान देने वाले बातें :
- कंप्यूटर क्या है ?
- हम कंप्यूटर को कैसे ON कर सकते है ?
- कंप्यूटर बूट (ON) करते समय होने वाली प्रक्रिया
कंप्यूटर क्या है?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Applicaiton Software)
हम कंप्यूटर को कैसे ON कर सकते है ?
कंप्यूटर को ON करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले आप देख लीजिये की आपका कंप्यूटर का पावर केबल इलेक्ट्रिक बोर्ड से कनेक्ट हे की नहीं और उसका स्विच ON है की नहीं।
- अगर आप UPS (Unit Processing System) इस्तेमाल करते है तो UPS के पावर बटन को प्रेस करे जब तक UPS का लाइट ON हो।
- उसके बाद Cabinet का power बटन दबाइये।
कंप्यूटर बूट (ON) करते समय होने वाली प्रक्रिया
आज की इस पोस्ट में हमने आपको जितना आसान से हो सके उसी तरह से आपलोगो को समझने की कोशिस की। क्युकी इससमे और प्रोसेस होता है लेकिन अगर आप एक नए कंप्यूटर यूजर है तोह यह आपके बहुत काम आएंगे।
Post a Comment
0 Comments