Type Here to Get Search Results !

कंप्यूटर क्या है? और कंप्यूटर को ON कैसे करे? Computer kya hei aur Computer on kaise kare in hindi

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की कंप्यूटर सिस्टम को ON कैसे करें। बहुत सारे लोगो को यह पोस्ट देखकर लगेगा की यह किस विषय पर पोस्ट लिख दिया क्युकी यह तो बहुत ही आसान हैं।    लेकिन ऐसे भी बहुत लोग है जो कंप्यूटर सिस्टम को ON करना नहीं जानते हैं और यह कोई शर्मिंदा होने की बात नहीं है। क्युकी हमने भी जब पहली बार कंप्यूटर चलने सिख रहे थे तोह हम  में से बहुत सारे लोगो को कंप्यूटर चलने कंप्यूटर को ON करने में बहुत दिक्कत होता था। इसी दिक्कत को देखते हुए जो नए कंप्यूटर यूजर हैं उनको यह तख़लीफ़ नाह सहना पड़ें इसीके लिए  हमने यह पोस्ट लिखा हैं। 


ध्यान देने वाले बातें :

  • कंप्यूटर क्या है ?
  • हम कंप्यूटर को कैसे ON कर सकते है ?
  • कंप्यूटर बूट (ON) करते समय होने वाली प्रक्रिया

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को इनपुट (input) और फिर प्रोसेस (process) करता है। यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन से बना हुआ है। यह डाटा को बाइनरी फॉर्म में जैसेकि 0s and 1s में स्टोर और प्रोसेस करता है। कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन बेसिस पैर काम करता है जैसेकि कंप्यूटर खुद बा खुद कुछ भी काम नहीं कर सकते है उसे हमने इंस्ट्रक्शन देना होगा कोई भी काम कंप्यूटर से करवाने के लिए। कंप्यूटर को चार्ल्स बाबबागे ने निर्माण किया है इस्सलिये उनको फादर ऑफ़ कंप्यूटर या फिर फादर ऑफ़ मॉडर्न कंप्यूटर कहा जाता है। एक कंप्यूटर को चलने के लिए उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम इन्सटाल्ड होना बहुत ही जरुरी है क्युकी बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के एक कंप्यूटर नहीं चलेगा और यह कुछ काम का नहीं है। और जो भी हम अपने कंप्यूटर में काम करते है वह साब एक से एक प्रोग्राम (program) है जिनको हम सॉफ्टवेयर (software) कहते है।  और यह सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं: 

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Applicaiton Software)


हम कंप्यूटर को कैसे ON कर सकते है ?

कंप्यूटर को ON करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे: 

  • सबसे पहले आप देख लीजिये की आपका कंप्यूटर का पावर केबल इलेक्ट्रिक बोर्ड से कनेक्ट हे की नहीं और उसका स्विच ON है की नहीं। 
  • अगर आप UPS (Unit Processing System) इस्तेमाल करते है तो UPS के पावर बटन को प्रेस करे जब तक UPS का लाइट ON हो। 
  • उसके बाद Cabinet का power बटन दबाइये। 
  • फिर आपके कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होगा और उसके बाद आपका कंप्यूटर ON हो जाएगा। 


कंप्यूटर बूट (ON) करते समय होने वाली प्रक्रिया


एक कंप्यूटर को जब हम बूट (ON) करते है उस समय सबसे पहले कंप्यूटर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को अपने मैं मेमोरी (Main Memory) में लोड करता के और उसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) कंप्यूटर को ON करता है इसीलिए बिना ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के एक  कंप्यूटर सिस्टम कुछ काम का नहीं है।


आज की इस पोस्ट में हमने आपको जितना आसान से हो सके उसी तरह से आपलोगो को समझने की कोशिस की। क्युकी इससमे और प्रोसेस होता है लेकिन अगर आप एक नए कंप्यूटर यूजर है तोह यह आपके बहुत काम आएंगे। 


***************पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद***************

Post a Comment

0 Comments