Type Here to Get Search Results !

Mobile Operating System क्या है और कितने प्रकार के होते है


आज की इस पोस्ट में आपलोग जानेंगे  मोबाइल के ऑपरेटिंग ( Mobile Operating System) सिस्टम के बारे में  क्युकी कंप्यूटर के  ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में तो हम अधिकतर लोग जानते है लेकिन क्या आपलोगो को पता है मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे। तोह इस लेख में आपलोगो को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के टाइप्स और  उन टाइप्स के बारे में आपलोगो को विवरण में जानकारी मिलेगा। 

ध्यान देने वाले बातें :

  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) क्या है ?
  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) कितने प्रकार के होते है ?
  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) के प्रकार को विवरण मे ?


मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) क्या है ?

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो मोबाइल फ़ोन के अंदर इस्तेमाल किया जाता है और इसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण हमलोग अपने मोबाइल फ़ोन को यूज़ कर पाते है उसके फीचर्स को इस्तेमाल कर पाते है और उसी ऑपरेटिंग सिस्टम के उप्पर  बाकी  जो सॉफ्टवेयरस  या एप्लीकेशनस  है वह चलते है। अगर मोबाइल फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा तो मोबाइल फ़ोन ON ही नहीं होगा। 


मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) कितने प्रकार के होते है ?

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 3  प्रकार के होते है :

  • Android OS 
  • Apple IOS 
  • Windows Mobile

और एक है Blackberry मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लेकिन वह  डिस्कन्टिन्युएड हो गया है इसलिए उसके बारे मे हम इस पोस्ट मे चर्चा नहीं करेंगे। 


मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) के प्रकार को विवरण मे ?

Android OS : Android एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आधारित है संशोधित संस्करण लिनक्स (Linux) के और बाकी खुला स्त्रोत सॉफ्टवेयर यह ज्यादातर touchscreen devices जैसेकि  स्मार्टफोन्स, टेबलेट् आदि।  एंड्राइड सबसे पहले 2008 मे लॉन्चेड हुआ था। और यह अभीतकका सबसे ज्यादातर इस्तेमाल करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है और रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के दो बिलियन एक्टिव यूजर है। क्युकी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम  सिस्टम के मोबाइल फ़ोन आपको हर बजट के मोबाइल फ़ोन मे आपको इन्सटाल्ड मिल जाएगा। जिसके कारन अधिकतर लोग इसीको अपने  बजट के अनुसार खरीद ते है। 

Apple IOS : IOS का फुल फॉर्म है iPhone Operating System है जो की Apple Inc के द्वारा  विकसित और वितरित किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को iPhone, iPad, iPod आदि के लिए बनाया गया है। और इसका फर्स्ट वर्शन 29 June, 2007 को released हुआ था। 

और यह एंड्राइड के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

Windows Mobile OS : विंडोज के बारे मे हर कोई जानता है क्युकी कंप्यूटर में ज्यादातर इसी ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल किया जाता है और यह Bill Gates के कंपनी Microsoft द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कंप्यूटर मे भी चलता है और मोबाइल फ़ोन में भी। लेकिन  Microsoft सो कंप्यूटर के दुनिया मे ही ऑपरेटिंग सिस्टम मे ही सफल हुए लेकिन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे बोले तो बहुत काम लोग है जो विंडोज के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करता है। 

तोह इस पोस्ट में  हमने आपको मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसके प्रकार के बारे में जानकारी देनेकी कोशिस की और लगता है की आपलोगो यह जानकारी पता लगने के बाद आपलोगो कुछ मदद मिलेगा। 


********* पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद *********


Post a Comment

0 Comments